Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सिल्क उद्योग के विकास को 20 करोड़ की योजना मंजूर

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
Silk udhyog jpeg

भागलपुर : केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने भागलपुर में सिल्क उद्योग के विकास के लिए 20 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने 14 जून को पत्र लिखकर केंद्रीय वस्त्रत्त्ी मंत्री गिरिराज सिंह से इन परियोजनाओं को स्वीकृत करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएचडीपी) के अंतर्गत भागलपुर में रेशम उद्योग के विकास के लिए 19.44 करोड़ रुपये की परियोजना की स्वीकृति दी गई है। वहीं स्मॉल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एससीडीपी) के अंतर्गत मीराचक भागलपुर के बुनकरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में निवेश बढ़ेगा।