भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 23 स्पेशिएलिटी विभाग के लिए 1339 पदों के लिए आवेदन मांगा है।
चयनित विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती असिस्टेंट प्रोफेसर पद होगी। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मायागंज अस्पताल से संबद्ध सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के शुरू होने की राह में आड़े आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी।
चयन का आधार एमबीबीएस समेत उच्च डिग्री में मिले प्राप्तांक होंगे। नियुक्ति में आरक्षण भी मिलेगा और इसके लिए आवेदन 25 जून से लेकर 26 जुलाई के बीच दिया जा सकेगा।
गुरुवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक में ये तय हो गया कि उर्मिला एजेंसी ही अब सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में मैन पावर यानी मानव बल की आपूर्ति करेगा। बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने उर्मिला एजेंसी के जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि वह 15 सिविल व पांच हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तत्काल तैनाती करें।
इसके अलावा हॉस्पिटल में तीन-तीन बिजली मिस्त्रत्त्ी व माली, एक प्लंबर व चार जेनरेटर ऑपरेटर की तैनाती एक जुलाई से करें।