भागलपुर : सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल को निर्धारित डेट लाइन (15 जुलाई) तक शुरू करने की राह में बड़ी बाधा बने फंड को लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने पहल की है। उन्होंने राज्य मुख्यालय को लिखे पत्र के जरिए सुपर स्पेशिएलिटी को शुरू करने के लिए जरूरी फंड की मांग की है। वहीं मानव बल की आपूर्ति को लेकर उर्मिला एजेंसी ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि उसके मानव बल 15 जुलाई से ही काम कर सकेंगे।
इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह ने मिलकर निर्णय लिया कि अगर इससे पहले एजेंसी मानव बल का इंतजाम नहीं कर सकती है तो किसी दूसरी एजेंसी से मानव बल की आपूर्ति कराई जाएगी।