सुरखीकल में 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पैडलर धराया
सुरखीकल मोहल्ले में 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पैडलर प्रिंस अंशु को बरारी पुलिस ने दबोच लिया। शुक्रवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ब्राउन शुगर बेचता है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान उक्त कार्रवाई की। शनिवार को उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बरारी थानाध्यक्ष मो. कमाल खान ने बताया कि आरोपी प्रिंस अंशु पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुका है। इसके साथ कुछ और लोग इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि जोगसर पुलिस ने 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी खरमनचक निवासी अनिमेष कुमार की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में प्रिंस का नाम सामने आने पर यह कार्रवाई की।