Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सुलतानगंज में अतिक्रमण हटने से बेघर हो गया था वृद्ध,मौत

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
Screenshot 20240104 101453 Chrome jpg

भागलपुर:सुल्तानगंज नगर परिषद वार्ड आठ स्थित कासिमपुर में 26 दिसंबर सड़क किनारे बने घरों को अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने में तोड़ दिया था। इसमें मोहम्मद फिरोज उम्र करीब 81 वर्ष की झोपड़ी भी तोड़ी गयी थी। इससे घर से बेघर हो गए थे। मृतक की छोटी पुत्री परवीन खातून ने बताया कि हमें कोई भाई नहीं है।

हम पांच बहनों में चार जिंदा है। केवल मैं ही पिता की देखरेख करती थी। अतिक्रमण हटने से वे चितिंत रहते थे।