भागलपुर : सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा चार दशक बाद फिर से सीढ़ी घाट किनारे होकर बहेगी। इसको लेकर जल संसाधन विभाग की तैयारी पूरी हो गई है। विभाग ने करीब 120 करोड़ की निविदा भी निकाली है। जिसकी वित्तीय निविदा आदर्श आचार संहिता में फंसी है।
चुनाव समाप्ति के बाद मुख्यालय स्तर पर वित्तीय निविदा खुलेगी और एजेंसी का चयन हो सकेगा। हालांकि पुरानी धार होकर गंगा के गुजरने का फायदा कांवरियों को 2025 के श्रावणी मेला में ही हो सकेगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य कैबिनेट से प्रोजेक्ट फाइनल होने के बाद निविदा निकाली गई थी। जिसमें चार टेंडर आया है।
चारों टेंडर के कागजातों की सत्यता की जांच मुख्यालय स्तर पर होगी। इसमें सफल एजेंसी की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। जिस एजेंसी की न्यूनतम बोली होगी, उसे कार्यादेश दिया जाएगा।