Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सुलतानगंज में गोली मारने के मामले में दो नामजद

ByKumar Aditya

जून 2, 2024
gun fire

भागलपुर के सुलतानगंज नवादा में शुक्रवार की सुबह गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।संजय कुमार मंडल द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू कुमार, दिलखुश कुमार, रीतेश कुमार निवासी नवादा एक साथ थे। किसी बात पर विवाद हो गयी। लालू कुमार ने अपने पास से पिस्टल निकालकर गोली चला दी जो रीतेश को पेट में लगी। घायल रीतेश को परिजनों ने अस्पताल लाया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि लालू और दिलखुश भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने लालू को पड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी लालू को अस्पताल पहुंचाया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक मैगजिन और पांच गोली बरामद किया गया। इसके बाद जख्मी लालू के निशान देही पर एक पिस्टल एक मैगजीन और चार गोली बरामद किया गया।

घायल के भाई पर भी चाकू से किया हमला

घायल के भाई धीरज कुमार ने थाना को दिए बयान में बताया कि 31 मई को अपने भाई रितेश कुमार के साथ ब्लॉक के पास एफसीआई गोदाम में काम करने जा रहा था। शिव मंदिर के पास घात लगाए नवादा गांव निवासी लालू कुमार और दिलखुश कुमार ने उसपर और उसके भाई रितेश कुमार पर हमला कर दिया। दिलखुश ने चाकू मार कर उसका हाथ काट दिया। लालू ने कट्टा से गोली चलाई जो रीतेश के पेट में लगी। पुलिस दर्ज मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *