Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20231224 084253 jpg

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता से दूसरे गांव के एक युवक की प्रेम-प्रसंग की आशंका पर लोगों ने युवक को विवाहिता के घर में देख उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना शनिवार सुबह की बताई जाती है। पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक गणेश मंडल (22) शाहाबाद निवासी को पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती कराया।

इधर विवाहिता और उसके पति को थाने पर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर इस बात कि चर्चा है कि पांच बच्चे की मां महिला का कहना था कि गुजरात में प्रेमी युवक के साथ शादी कर पति बना कर रह रहे थे। लेकिन पहला पति घर बुलाया। घर आने के बाद प्रेमी पति के साथ पहला पति भी रहता था। पहला पति ने पत्नी के आरोप को गलत ठहराया। पति का कहना था कि घर में दस दिन से युवक रहता था। पत्नी को प्रेमी पति के साथ घर के कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पति ने महिला व उनके कथित प्रेमी पति को परिजनों के साथ मिलकर पिटाई कर दी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें