Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सीसीटीवी से होगी निगरानी

ByKumar Aditya

जून 26, 2024
Shravni mela cctv jpg

भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तीसरी आंख की नजर के साथ साथ ड्रोन से मेला में निगरानी रहेगी। इसके लिए नगर परिषद ने गंगा घाट से लेकर जगह- जगह 89 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

थाना परिसर में सीसीटीवी की निगरानी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटा यहां संचालित है। इन कैमरे में लगभग 22 अभी बंद हैं, जो एक दो दिन में चालू होने की संभावना है। गंगा घाट सहित प्रमुख चौक, प्रमुख सड़कों, प्रमुख स्थानों की निगरानी के लिए ये कैमरे लगाए गये हैं। जो मेला के दौरान शहर में या गंगा घाट पर घटने वाली घटना को कैद करेंगे।

कोई घटना घटित होने पर अपराधी तक पहुंचने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि अब तक लगाए गए 89 कैमरे के अलावा मेला क्षेत्र में और 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस वर्ष ड्रोन से अलग से निगरानी होगी। कांवरिया मार्ग में भी जरूरत के अनुसार कैमरे लगेंगे। वहीं पुलिस टीम नदी में पेट्रोलिंग करेगी।

कंट्रोल रूम में विकास कुमार एवं अभिषेक कुमार डे-नाइट शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इधर जानकारों का मानना है कि श्रावणी मेला के दौरान अपराध पर अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन सार्थक साबित होगा।