सुल्तानगंज । थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला का पिता अपने दामाद के साथ थाना से शिकायत करने पहुंचा। बताया कि 2015 में पुत्री की शादी शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से की थी। जिसमें दो नतनी है।
दामाद, पुत्री, नतनी सात जून को मेरे यहां आए। पुत्री दवा लाने की बात कह घर से एक बच्ची को लेकर निकली जो प्रेमी संग फरार हो गई। थाना मामले की जांच पड़ताल कर रही है।