भागलपुर जिला क्रिकेट संघ सैडिस कंपाउंड स्टेडियम में 10 जनवरी से जिला क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा। लीग के समन्वयक महताब मेहंदी ने बताया कि इसमें 24 टीमें भाग लेंगी। लीग के मैच 30-30 ओवर के होंगे। इसकी टाईशीट जल्द जारी की जाएगी। 2018 के बाद सैडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग खेली जाएगी।