भागलपुर के सैडिस कंपाउंड में हस्तकरघा का स्टेट हैंडलूम एक्सपो मेला आज शुक्रवार से शुरू होगा। द बिहार स्टेट शीप एंड ऊल विभर्स कोऑपरेटिव के की ओर से इस राज्य स्तरीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। कई स्थानीय हथकरघा बुनकरों को मेले में स्टॉल नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है। मेले के शुभारंभ के लिए जिलाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।
साथ ही बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनीष कुमार भी मेले में रहेंगे। स्टेट हैंडलूम एक्सपो मेला में 100 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं। इसमें 60 प्रतिशत स्टॉल राज्य के विभिन्न बुनकरों व उद्यमियों के लिए रहेंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले उद्यमियों को भी बचे हुए 40 प्रतिशत स्टॉल में जगह मिलेगी। बुनकरों की ओर से कताई और बुनाई करते हुए भी स्टाल लगेगा। हैंडलूम एक्सपो का आयोजन 29 दिसंबर से 11 जनवरी तक किया जाएगा।