भागलपुर : किलकारी बाल भवन के बच्चे विज्ञान, साहित्य के क्षेत्र में काम करने के बाद अब बड़े पर्दे पर भी झंडा बुलंद करेंगे। नाट्य विधा के 13 वर्षीय छात्र सोनू कुमार हिन्दी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में मुख्य अभिनेता और बाल ठाकरे के पोते एश्वर्य ठाकरे के बाल किरदार में सोनू नजर आएंगे।
नाट्य विधा के प्रशिक्षक अभिषेक राज ने बताया कि इस फिल्म के लिए अप्रैल मध्य में सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडिशन का पता चला। इस रोल के लिए उन्हें सोनू उपयुक्त लगा। सोनू के पिता अवधेश कुमार पटना में ई- रिक्शा चलाते हैं। वे दो बच्चों और परिवार का भरन पोषण करते हैं।