एनईसी ग्रुप ऑफ आईटीआई की ओर संचालित स्वामी विवेकानंद आईटीआई अलीगंज में सोमवार को महेन्द्रा कंपनी की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया। इसमें करीब 250 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 190 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को कंपनी अपने खर्चे पर 8 मई को भागलपुर से ले जाएगी। इस बाबत एनईसी ग्रुप के निदेशक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि ग्रुप की ओर से हर माह कैम्पस का आयोजन किया जाता है। हमारे कैंपस में कोई भी आईटीआई पास छात्र शामिल हो सकते हैं।
भागलपुर के 190 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन


Related Post