Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के 270 घाटों पर होगी छठ पूजा

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023 #Chath Puja in Bhagalpur
IMPORTANCE OF GHAT PUJAN DURING CHHATH PUJA

जिले के 270 घाटों पर होगी छठ की पूजा, तैयारी शुरूकिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इन घाटों की सूची तैयार की है। महत्वपूर्ण घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। गुरुवार से जिला और प्रखंड के अधिकारी घाटों का निरीक्षण करेंगे। साफ-सफाई का काम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा।

जिले के सदर अनुमंडल में 94,कहलगांव में 100 और नवगछिया अनुमंडल में 76 घाटों को चिह्नित किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नगर निगम के अलावा नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को घाटों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है। किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। महत्वपूर्ण घाटों पर नाव,गोताखोर और एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *