भागलपुर : शहर में कोडिंग व्यवस्था में कुछ लोग ई-रिक्शा संगठन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही अपने संगठन का नाम देते हुए कोडिंग के बाद रिजर्व होने का बोर्ड बांट रहे हैं। वे लोग कोडिंग के बाद भी बिना रूट वाहनों का परिचालन कर रहे हैं।
इस तरह की शिकायत संज्ञान में आने के बाद मामले को ट्रैफिक पुलिस ने गंभीरता से लिया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तीन पहिया वाहनों को व्यवस्थित करने में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। वे लोग रिजर्व के नाम पर बोर्ड बांट रहे हैं। जबकि वरीय अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि कोडिंग के बाद रिजर्व बोर्ड नहीं लगाए जाएंगे।
यदि इसकी कोई व्यवस्था होगी तो वरीय अधिकारियों के निर्देश और तय नियमों के बाद ही होगी। कोडिंग के नाम पर यदि कोई रुपये देकर बोर्ड ले रहा है तो वह उसकी गलती है। कोडिंग व्यवस्था पूरी हो जाने के बाद सड़कों पर यदि बिना रूट बोर्ड लगाकर चलने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे संगठन के लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे मनमानी करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।