बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना की ओर से जीरोमाइल स्थित रेशम भवन में लगा खादी मेले में शनिवार को सुस्ती छाई रही। चिलचिलाती गर्मी के कारण कारोबार प्रभावित हुआ।
पहले दिन शनिवार को करीब 1.26 लाख रुपये के कपड़ों की बिक्री हुई। मेला में ग्राहक बहुत कम पहुंचे, खादी कारोबारियों का दिन ग्राहकों के इंतजार में ही बीत गया। हालांकि इस बीच इक्का-दुक्का ग्राहक स्टॉल पर आते रहे। अधिकांश ग्राहक यहां कुर्ता और हाफ शर्ट की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। नाथनगर के सिल्क उद्यमी शशि शंकर ने कहा कि गर्मी से हाल-बेहाल रहा। इस कारण हॉल में ग्राहकों का टिकना मुश्किल हो रहा था। खिलौना उद्यमी अंजली घोष ने कहा कि पेयजल का अभाव रहा।
उद्यमी बोले- भीषण गर्मी में खुद को बचाना भी मुश्किल
गया से आये खादी उद्यमी मुन्ना पाल ने बताया कि कि गर्मी के कारण ग्राहक नहीं पहुंच रहे। भीषण गर्मी में खुद को बचाना मुश्किल हो रहा है। बाहर में स्टॉल पर तो हवा भी चल रही है। हॉल में दिक्कत हो रही है। मेला प्रभारी बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि गर्मी से बचाव का उपाय नहीं है। पंडाल व छत की व्यवस्था की गयी है। और राहत के प्रयास किये जा रहे हैं। पेयजल के लिए जार रखा गया है। पहले दिन खादी सह उद्यमी बाजार में कस्तूरबा विकास ट्रस्ट-मिर्जाफरी स्टॉल पर सबसे अधिक बिक्री हुई।