भागलपुर : खिली धूप तो ठंड से मिली राहत

images 2024 02 02T090544.849

भागलपुर : पांच दिन में ही दिन का मौसम सामान्य हो गया। गुरुवार को तो दिन में धूप ऐसी चटकी कि दिन का पारा 25.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जो 25 दिसंबर के बाद (अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस) दूसरी बार ऐसा हुआ। वहीं रात में हल्की ठंड व सुबह में हल्का कोहरा पड़ने का दौर अभी जारी रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो जिले में अब बारिश होने की संभावना के बादल पूरी तरह से छंट गये हैं। बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से लेकर छह फरवरी तक दिन का मौसम गुलाबी रहेगा तो सुबह में हल्का कोहरा व रात की ओस के कारण रात में हल्की ठंड का दौर जारी रहेगा।

चार एवं पांच फरवरी को दिन-रात के तापमान में थोड़ी गिरावट होगी तो इस दौरान एक से तीन किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पछुआ हवाओं के चलने का अनुमान है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.