भागलपुर। विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये पुल के निर्माण कार्य पिछले तीन-चार दिन से धीमा हो गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि और बारिश के चलते काम रुक-रुककर हो रहा है। मौसम साफ रहने पर काफी तेजी से परियोजना का काम हो रहा था। मोर्थ के सहायक कार्यपालक अभियंता सुधीर मौर्य का कहना है कि बारिश के चलते काम थोड़ी देर के लिए बाधित हुई होगी। वैसे कार्य एजेंसी मे. एसपी सिंगला का काम तेजी से हो रहा है। उम्मीद है कि एजेंसी निर्धारित समय तक पुल निर्माण पूरा कर लेगी।