भागलपुर : सूरज की तपिश न होने के बावजूद सोमवार को दिन का पारा करीब दो डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरा दिन धूप-छांव के बीच गुजरा। मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो मंगलवार से लेकर 19 मई के बीच पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि भागलपुर में मंगलवार से लेकर गुरुवार यानी 16 मई के बीच आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। जिससे गर्मी के तेवर तल्ख होंगे तो वहीं उमस पसीने छुड़ाएगी।