भागलपुर : गुजरात साइबर सेल की शिकायत पर खाता फ्रीज

22 06 2022 cyber crime 22825902

भागलपुर : गुजरात में साइबर ठगी के दर्ज एक केस के मामले में भागलपुर के एक व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज हो गया। गुजरात साइबर सेल की शिकायत पर संबंधित बैंक ने खाता फ्रीज किया है।

खाताधारक शाहकुंड निवासी श्रीराम गुप्ता बुधवार को साइबर थाने में शिकायत करने पहुंचा था। श्रीराम गुप्ता ने बताया कि वह आटा-चक्की चलाता है। सात दिन पहले लोन का किस्त नहीं कटने पर उसे बैंक से कॉल आया कि आपका किस्त नहीं आया। जिसके बाद उसने जांच करायी तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज हो गया है। उसके खिलाफ गुजरात के नवसारी निवासी प्रवीन भाई पटेल ने 26 मई को गुजरात साइबर सेल में ठग के खिलाफ केस शिकायत दर्ज कराई थी।

उनके साथ 15 लाख का साइबर फ्रॉड हुआ था। हालांकि श्रीराम गुप्ता का कहना है कि मुझे इस केस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.