Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : गैंगरेप के अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज

ByKumar Aditya

जनवरी 10, 2024
images 2024 01 10T074324.381 jpeg

भागलपुर :जोगसर थाना क्षेत्र में अगस्त महीने में घटित गैंगरेप मामले के अभियुक्त करण कुमार की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को पॉक्सो के विशेष जज एडीजे पन्ना लाल की अदालत ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज किया।

इस कांड में सरकार की तरफ से पॉक्सो के विशेष पीपी शंकर जयकिशन मंडल बहस कर रहे हैं।