भागलपुर। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने भागलपुर जंक्शन पर गोड्डा रांची एक्सप्रेस ट्रेन से 14 कैन बीयर के साथ झारखंड के हंसडीहा निवासी कुमोद कुमार मंडल को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सबंध में आरपीएफ प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के द्वारा पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब की खेप ट्रेन के माध्यम से लेकर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर लगातार इस तरह कार्य पिछले कई माह से लगातार कर रहा था।