भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में 15 जून को अपराधियों ने सुमेश मंडल की हत्या कर दी थी इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज ने बताया इस हत्याकांड में एक नामजद अभियुक्त था और तीन अज्ञात अपराधी शामिल था जिसमें नामजद अभियुक्त को गोराडीह पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसके बाद गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर गोराडीह थाना पुलिस और डिआइयु की टीम ने सत्तन यादव ,विनोद दास और रंजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है तीनों अपराधी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है आपको बता दें कि सत्तन यादव पूर्व से भी भागलपुर के कई थानों का अभियुक्त है।