Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी का साथ देने का लगाया आरोप, बुद्धूचक थानाध्यक्ष को हटाने की मांग

ByKumar Aditya

अक्टूबर 14, 2024
Newssnnvcc scaled

भागलपुर : कहलगांव के बुद्धूचक थाना अंतर्गत भोलाटोला के ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। साथ ही मूर्ति विसर्जन नहीं करने का फैसला किया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात मोहनपुर गोघट्टा गांव के सीटू यादव नामक युवक ने मंदिर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे जातिसूचक गाली दी।

जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी, ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष के आते ही सीटू यादव को घर भेज दिया गया और ग्रामीणों के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट किया गया। इसको लेकर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की गई। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूजा समिति और ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के साथ झड़प किया गया। जिसमें पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और पूजा कमिटी एवं ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वासन दिया, इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा धरना समाप्त कर मूर्ति का विसर्जन किया गया।