Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : घर में नौकरानी चाहिए थी, इसलिए पति की करवा दी दूसरी शादी

ByKumar Aditya

मई 29, 2024
Fake marriage vob scaled

भागलपुर। महिला थाना में अजीबोगरीब तरह का एक मामला पहुंचा। मुंगेर के 50 साल के हीरालाल पर जगदीशपुर की 19 साल की युवती ने गंभीर आरोप लगाया। लड़की का कहना है कि आरोपी ने झूठ बोलकर उससे शादी की। इसमें आरोपी की पत्नी भी शामिल थी।

बिहार के भागलपुर ज़िले से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। जहां एक महिला ने सिर्फ़ इसलिए अपने पति की दूसरी शादी करवा दी, क्योंकि उसे काम करने वाली नहीं मिल रही थी। बहुत ही नाटकीय ढंग से इस पूरे काम को अंजाम दिया गया।

दिल्ली में महिला को नौकरानी (काम करने वाली) नहीं मिल रही थी। इसलिए उसने अपने पति को दिल्ली से भागलपुर भेज दिया। वहां दूसरी शादी रचाई और फिर जब दिल्ली पहुंची तो उसने घर में पहले से एक और महिला को पाया।

युवती ने सवाल किया कि यह महिला कौन है, इस पर पति ने जवाब दिया कि यह मेरी पहली पत्नी है। जब इसका विरोध किया तो पति और सौतन युवती को प्रताड़ित करने लगे। सौतन ने कहा कि तुमसे शादी इसलिए करवादी क्योंकि दिल्ली में नौकरानी नहीं मिल रही थी।

शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली गई तो वहां पता चला कि जिस महिला ने उसके पति को अपना देवर बताया था वह खुद उसकी पत्नी थी। पीड़िता ने कहा कि पति ने साफ कह दिया कि उसे नौकरानी चाहिए थी इसलिए उसके साथ शादी की।

18 वर्षीय नवविवाहिता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महिला थाने में अपने पिता के साथ पहुंची। इस पूरे मामले में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है। युवती का आरोप है कि धोखाधड़ी हुई है। 2 मई को रतनी ( खड़गपुर थाना क्षेत्र, मुंगेर) के रहने वाले हीरा लाल दास से शादी हुई थी।

शादी के बाद हीरालाल दिल्ली लेकर गया, जहां पता चला की संगीता नाम की लड़की से उसकी पहली पत्नी है। दोनों ने मिलकर साज़िश रची थी, ताकि वह लोग मुझसे काम करवा सके। दोनों ने कहा कि नौकरानी बनकर रहो, नहीं तो वापिस चली जाओ। विरोध करने पर मार देंगे और तुम्हारे माता-पिता कुछ नहीं कर पाओगी। वहीं इस मामले में पुलिस वालों का कहना है कि मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *