Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : घोरघट उर्दू मध्य विघालय में पठन-पाठन हो रहा बाधित

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
Screenshot 20240528 181548 WhatsApp

भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के गनगनिया पंचायत के घोरघट उर्दू मध्य विघालय में प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के विरुद्ध आपसी विवाद होने पर उर्दू मध्य विघालय में पठन-पाठन हो रहे बाधित। वहीं ग्रामीण व बच्चों ने बताया कि उर्दू मध्य विघालय में शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका के आपसी विवाद होने पर विघालय में खाना पानी सही से नहीं मिल रहा है और सरकार के द्वारा विघालय में सरकारी सहायता राशि आने पर खर्च का मुआबजा नहीं दिया जाता है।

प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजना सिन्हा ने कहा कि उर्दू मध्य विघालय में टाईम पर शिक्षक व शिक्षिका नहीं आने पर कहने पर आपसी विवाद नेहा भारती शिक्षिका के द्वारा किया गया और कहा कि विघालय में 347 बच्चें है कक्षा एक से आठ तक कक्षा है और ग्रामीण ने कहा कि शिक्षिका नेहा भारती , ग्रामीण शिक्षक मो. सलाह उद्दिन, मो, समिम मंसूर , मो, , इतयाक हुसैन सभी मिलकर प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजना सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार करने पर विघालय में आपसी विवाद हो रहा है अगर ग्रामीण शिक्षक व नेहा भारती शिक्षिका का तबादला होने पर सारी समस्या दुर होने की बात कह।

इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *