भागलपुर : रविवार की आधी रात में हुई 0.2 बारिश के बाद सोमवार को दिन का मौसम कुछ हद तक बदला था। तपिश भरे दिन की जगह दिन भर बादल छाये रहे। वहीं गर्मी के बजाय उमस से हाल बुरा रहा।
पूरे दिन भर धूप कम तो छांव ज्यादा रहा, जिससे रविवार की तुलना में सोमवार को दिन में लोगों को गर्मी का एहसास बहुत हद तक कम हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो बांग्लादेश एवं इससे सटे बंगाल की खाड़ी के तटों के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान रेमल सक्रिय है, जो कि आगे बढ़ने के साथ कमजोर होता जाएगा। बिहार में इसका असर पूर्वी बिहार एवं उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार एवं बुधवार को दिखेगा।
5.7 डिग्री लुढ़का दिन का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन का तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा।