भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव में नवविवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के बाबत महिला के पिता शालिग्राम यादव ने कहा कि हमारी बेटी का शादी 2 जुलाई 2023 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तडिया गांव में संतोष के साथ किए थे।
इसके बाद संतोष एवं संतोष के परिवार वाले द्वारा बार-बार दहेज का मांग किया जाता था और मारपीट भी किया जाता था। जिसकी सूचना हमारी बेटी ने हम लोगों को फोन के माध्यम से देती थी। दुर्गा पूजा के समय हमारी बेटी हमारे घर आई हुई थी और विदाई करने के लिए जब हमारा दामाद संतोष आया तो संतोष ने कहा की हमें दहेज नहीं मिला है।
हमें दहेज चाहिए जिसके बाद हम और हमारे परिवार वाले ने मिलकर दहेज में कुछ सामान भी दिए। इसके बाद भी बार-बार संतोष के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था कल देर शाम सूचना मिली कि आपकी बेटी का तबीयत खराब है। जिसके बाद जब हम पहुंचे तो देख बेटी का शव पढ़ा हुआ था। फिलहाल शालिग्राम यादव की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। लेकिन सूचना पर जगदीशपुर थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है।