भागलपुर : बाइपास थाने क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान से जमीन खरीद बिक्री के नाम पर 32 लाख रुपये ठगी की गयी। इसको लेकर बाइपास थाने में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो ग्राम निवासी सीआईएसएफ जवान गुंजन कुमार ने आवेदन दिया है।
वह कोलकाता एयरपोर्ट पर तैनात है। इसमें बाईपास थाना क्षेत्र के तीनपुलिया ग्राम निवास तीन लोगों को बिचौलिया एवं जमीन विक्रेता एक महिला हसनगंज रोड मीरजानहाट निवासी को आरोपी बनाया है। आवेदन में चेक से भुगतान के साथ केवाला के समय तक सभी राशि अलग-अलग किस्तों में भुगतान किया गया है। एक इस संबंध में बाइपास थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिक की दर्ज की गई है।