भागलपुर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक लावारिस यात्री बैग में धमाका

20231116 081932

गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे एक लावारिस यात्री बैग में धमाका होने से एक महिला और एक युवक झुलस गए। इस दौरान मची अफरा-तफरी से एक व्यक्ति भी चोटिल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कदराचक निवासी कामता प्रसाद और उनकी पत्नी रानी देवी एवं दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा के उनके रिश्तेदार गौरव झा के रूप में हुई है।

यात्रियों ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से गाड़ी खुलते ही आउटर सिग्नल पर इंजन के बाद तीसरी बोगी में यात्रियों के बैठने की जगह के ऊपर रखे एक यात्री बैग में धमाके के साथ जोर की आवाज हुई। ऊपर से आग के साथ चिंगारी गिरने से नीचे बैठी एक महिला यात्री व एक युवक झुलस गए| धमाका किस कारण हुआ, इसकी जीआरपी जांच कर रही है। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। वहीं, दो यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवकों में एक सकरी का अरविंद है। वह किसी पाउडर को टाइट पैकेट में बांध रखा था, जो धुआं देने के बाद ब्लास्ट किया।

घायल महिला यात्री रानी देवी ने बताया कि वह हर साल छठ करने के लिए ट्रेन से अपने मायके दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा जा रही थी। साथ में उनके पति और उनका भतीजा गौरव झा भी थे। बरौनी में एक युवक ट्रेन में चढ़ा और ऊपर में अपना बैग रख दिया था। वह वहीं पर बैठा हुआ था। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद आउटर सिग्नल के पास तेज आवाज के साथ जोर का धमाका हुआ। आग की चिंगारी नीचे गिरने लगी। चिंगारी कपड़े, हाथ और सिर पर गिरी। जिससे वे झुलस गई।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts