Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस में बढ़ रही सुविधाएं,गणतंत्र दिवस के दिन से रेलयात्रियों को मिलेगा लाभ

ByKumar Aditya

जनवरी 10, 2024 #Bhagalpur Jaynagar Express
20240110 104830 jpg

गणतंत्र दिवस से रेलवे भागलपुर के यात्रियों के लिए जयनगर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की शुरुआत करेगा। अभी ट्रेन को 12 आईसीएफ रैक से चलाया जा रहा है। इन 12 में दो एसएलआर श्रेणी के कोच है। बाकी चार सामान्य श्रेणी, चार स्लीपर श्रेणी और एक-एक सेकंड और थर्ड एसी के कोच हैं। आईसीएफ रैक में सामान्य और स्लीपर कोच में 72-72 सीटें होती हैं।

भागलपुर से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15553/54 जयनगर एक्सप्रेस में 26 जनवरी से एलएचबी कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन में लगे आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) के रैक को हटा लिया जाएगा।इससे ट्रेन में 167 यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

थर्ड एसी में 64 और सेकंड एसी में 48 बर्थ होती हैं। अभी ट्रेन में 688 यात्रियों के लिए जगह हैं। एलएचबी कोच में सामान्य श्रेणी में 100 यात्रियों के लिए जगह होती है । स्लीपर श्रेणी में 80 बर्थ, स्लीपर थर्ड इकोनॉमी में 83 और सेकेंड एसी में 52 बर्थ रहती हैं। इससे ट्रेन में 855 यात्री सफर कर सकेंगे। मालदा मंडल के पीआरओ ने बताया कि रेलवे आईसीएफ कोच को हटा रहा है। एलएचबी कोच सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम होते हैं ।