Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया का किया घेराव

ByKumar Aditya

जनवरी 17, 2024
20240117 104246 jpg

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के निसंबे पंचायत के मुखिया नीरू देवी के घर पर ग्रामीणों ने जल की समस्या को लेकर घेराव कर दिया। वही ग्रामीण लोगों ने बताया की वार्ड 14 में करीब ढेर साल से मोटर खराब है।

जिसकी समस्या को लेकर मुखिया के आवास पर पहुंचे, तो मुखिया ने कहा की हम जनता के नौकर नही है। ज्यादा बोलेंगे तो हरिजन कोटा से केस करा देगे। वही हंगामा की सुचना पर मधुसुदनपुर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।

वही मुखिया नीरू देवी ने बताया की की बिना किसी सुचना पर ग्रामीण मेरे घर पर आ कर नारेबाजी करने लगे। वही जल्द ही वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर समस्या का निदान किया जाएगा।