भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के निसंबे पंचायत के मुखिया नीरू देवी के घर पर ग्रामीणों ने जल की समस्या को लेकर घेराव कर दिया। वही ग्रामीण लोगों ने बताया की वार्ड 14 में करीब ढेर साल से मोटर खराब है।
जिसकी समस्या को लेकर मुखिया के आवास पर पहुंचे, तो मुखिया ने कहा की हम जनता के नौकर नही है। ज्यादा बोलेंगे तो हरिजन कोटा से केस करा देगे। वही हंगामा की सुचना पर मधुसुदनपुर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
वही मुखिया नीरू देवी ने बताया की की बिना किसी सुचना पर ग्रामीण मेरे घर पर आ कर नारेबाजी करने लगे। वही जल्द ही वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर समस्या का निदान किया जाएगा।