Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जानलेवा गर्मी से जनजीवन हुआ बेहाल

ByKumar Aditya

जून 10, 2024
20240610 223617
  • डीएम अंकल गर्मी काफी है स्कूल बंद करा दो ना….गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा सातवें आसमान पर
  • भीषण गर्मी से लोग परेशान, अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन

 

भागलपुर पूरे बिहार में भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है खासकर भागलपुर में काफी तीखी गर्मी पड़ रही है जिसका परिणाम है कि लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है ,घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढक कर चल रहे हैं जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे, तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है, वहीं धूप के थपेड़े ने लोगों के चेहरे झुलसा दिए है, तपिश् के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

Heatgarmi scaled

भागलपुरsummer scaledHeatsummer scaled

Heat child scaled

Heatwaveinbgp scaled

Screenshot 20240610 222626 WhatsApp

Heatwavebh

Heathot

Heatinbhagalpur

Hearwavesummer

दिनभर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तेज धूप के साथ पुरवइया हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालय खुले हुए हैं जिससे बच्चों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है एक तरफ जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है वही छोटे-छोटे बच्चे इस चिलचिलाती धूप में स्कूल जाते और आते दिखते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *