Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर जिला क्रिकेट लीग सैंडिस में 14 जनवरी से

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
images 2024 01 13T122803.510

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से रविवार से सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन मैच नवगछिया क्रिकेट क्लब और गोलाघाठ क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 930 बजे से खेला जाएगा।

जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ ललन दा ने दी। मौके पर संघ के सचिव प्रो मनोज कुमार, संयोजक मो. फारूख आजम, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, को-ऑर्डिनेटर मो. मेहताब मेंहदी आदि मौजूद थे।