Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर जिले के कई अभियंताओं का किया गया तबादला

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
Nitish Transfer

भागलपुर : भवन निर्माण विभाग में कई अभियंताओं का तबादला किया गया है। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सिंह को मुंगेर भेजा गया है। लेकिन वे भागलपुर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। कार्यपालक अभियंता (असैनिक) विनय कुमार सिंह को आरा भेजा गया है। उनकी जगह कटिहार में तैनात राकेश रंजन को भागलपुर में पदस्थापित किया गया है।

वहीं समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार को तकनीकी सलाहकार बनाया गया है। दरभंगा के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार को भागलपुर भवन निर्माण विभाग में इसी पद पर स्थापित किया गया है। वहीं, एनएच के नये अधीक्षण अभियंता के रूप में उमाशंकर प्रसाद की पोस्टिंग हुई है। वे योजना एवं विकास विभाग में थे। विजय कुमार को पथ निर्माण विभाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिकी), अरविंद कुमार गुप्ता को पथ प्रमंडल का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है। सहायक अभियंता रहे रवि रंजन की सेवा कार्यपालक अभियंता के रूप में राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। कनीय अभियंता हीरालाल सिंह को पथ अवर प्रमंडल कहलगांव और सुनील कुमार गुप्ता को गुण नियंत्रण का सहायक निदेशक बनाकर तैनात किया गया है।