Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जिलों में 20 सूत्री कमिटी का गठन:भाजपा सदस्यों ने की सराहना, कहा- विकास कार्यों में आएगी तेजी

ByKumar Aditya

अगस्त 11, 2024
FB IMG 1723261831192 scaled

बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री कमिटी का गठन होना बिहार की एनडीए सरकार की एक सराहनीय कदम है। इसके गठन होने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा योजनाओ के संचालन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का भी पालन होगा।

जिलों में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिती के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस समिति में एनडीए गठवंधन के कार्यकर्ताओ तथा नेताओ को जिस तरह समायोजित की गई है वह प्रशंसनीय है तथा इसके द्धारा योजनाओ के संचालन में किसी भी तरह की अनियमितता पर अंकुश लगाना आसान होगा।

बधाई देने वालो मे पवन मिश्रा, बंटी यादव, प्रीति शेखर,दिलीप निराला, अंजना प्रकाश, डॉ रोशन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, विपुल सिंह, नितेश सिंह, विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, कुमकुम द्विवेदी,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह, रितेश घोष, विनीत भगत, प्रणव दास,प्रतिक आनंद, पंकज गुप्ता, आशीष सिंह,निरंजन चंद्रवंशी आदि कार्यकर्ता ने बधाई एवं शुभकामनायें दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading