भागलपुर इन दिनों भागलपुर सहित पूरे प्रदेश और देश में भीषण गर्मी और चिलचीलाती धूप ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है, लोग गर्मी की चपेट में आने से लगातार बीमार होते जा रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है।
साथ ही लोगों का दिनचर्या भी काफी अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, लोगों की परेशानियों को देखते हुए जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने हाथों में पेड़ पौधे लिए जीवन जागृति समिति के अधिकारियों और स्कॉट एंड गाइड की छात्राओं के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकल गई रैली को भागलपुर के रानी लक्ष्मीबाई चौक पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली पूरे भागलपुर शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कचहरी चौक पहुंचकर संपन्न हुआ, इस दौरान लोगों से रैली में शामिल लोगों ने कम से कम किसी भी कार्यक्रम के पहले अपने घर पर पेड़ लगाए जाने की अपील भी की।