भागलपुर-टेकानी रेलवे सेक्शन के बीच रेल ट्रैक के किनारे रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। आरपीएफ और संबंधित विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 65 झोपड़ियों को ढहाया। इसके लिए पहले से आरपीएफ की टीम तैनात थी।
साथ ही रेलवे की तरफ से चेतावनी दी गई है कि यदि वे लोग दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो रेलवे कार्रवाई करेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।