भागलपुर : टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह पिता स्व. अंकर सिंह को सन्हौला पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर सन्हौला थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया।
उसे नवगछिया कोर्ट मे पेशी के बाद न्यायिक हिरासत भेजा गया है। सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की पप्पू सिंह के खिलाफ तीन हत्या, दो डकैती, एक पॉक्सो एक्ट, चार सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कुल कुल 13 कांडो में से 10 कांडों में आर्म्स एक्ट शामिल है। छापामारी दल में सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सिपाही धनंजय कुमार, रविनेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस से उसकी बेटी व बेटा संहौला पुलिस से जूझ गए।
थानाध्यक्ष को कहा कि घर में जवान बेटी है, घर में घुसने पर आप पर केस करेंगे। यह पप्पू सिंह का घर नहीं है आप दूसरे के घर में कैसे घुस गये। थानाध्यक्ष ने समझाकर शांत किया और पप्पू को लेकर वहां से निकले सके।