भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर में सोमवार को दोपहर में दो टोटो की टक्कर के बाद एक टोटो चालक ने अपने साथियों संग दूसरे टोटो चालक को पीटा। इतना ही नहीं दूसरे टोटो में बैठी लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित टोटो चालक की बहन और अन्य रिश्तेदार की पिटाई कर दी। घटना को लेकर पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तिलकामांझी थाने में लिखित शिकायत की है।
टोटो पर बैठी महिला और लड़कियों की पिटाई की घटना होते देख वहां पर काफी संख्या में लोग इकह्वा हो गए। दोनों पक्षों से भी लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाने की पुलिस भी पहुंची।
पीड़ित टोटो चालक ने बताया कि वह अपने भाई को स्टेशन छोड़ने जा रहा था। साथ में उसका भाई और बहन भी थी। उसी दौरान दूसरा टोटो चालक सामने आया और रोककर मारपीट करने लगा। तिलकामांझी थानेदार इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।