भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार की शाम लोड ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। इस कारण सेतु पर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति रही। नवगछिया की तरफ जाने वाला एक ट्रक टीओपी से कुछ दूरी पर ही पुल की तरफ खराब हो गया।
इस कारण दोनों ओर से आने वाले वाहन जहां-तहां फंस गए।ट्रक खराब होने के बाद भी लोग ओवरटेक करने से बाज नहीं आ रहे थे। इसकी सूचना पर टीओपी थानेदार प्रभाकर कुमार अपने जवानों के साथ पहुंचे। थानेदार ने ब्रेक डाउन हुए ट्रक के दोनों ओर जवानों को लगाया। इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों को एक दिशा से निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ओवरटेक की वजह से बार-बार वाहन फंस जाते थे।
ट्रक खराब होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे वाहनों ने बढ़ा दी थी। थानेदार ने बताया कि ट्रक खराब होने के बाद भी एक दिशा से वाहनों को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा था।