सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को विशेष चेकिंग में चेकिंग स्टाफ ने 120 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। इनसे 49,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। सीटीआई जमालपुर अमर कुमार ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान टिकट काउंटर बिक्री में 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
इधर जानकारों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों ने मालदा रेल मंडल के डीआरएम के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एरिया ऑफिसर सचिन कुमार कर रहे थे।
कई यात्रियों ने बताया कि इस तरह का विशेष टिकट चेकिंग अभियान स्टेशन पर निरंतर चलने से रेलवे की आय में वृद्धि होगी। वहीं जो लोग बिना टिकट यात्रा करने की आदत डाल रखे हैं। उसमें भी काफी सुधार होगा।