भागलपुर : ठनका गिरने से गई युवक की जान

Screenshot 20240510 063858 Chrome 1Screenshot 20240510 063858 Chrome 1

भागलपुर के नाथनगर में एक युवक की मौत हो गई ताजा मामला नाथनगर के बहियार क्षेत्र का है जहां युवक शौच के लिए गया था वही यह घटना हुई है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसलिए मौसम विभाग के अनुसार बारिश के समय लोगों को किसी भी पेड़ के नीचे या फिर बाहर के बीचो-बीच जाने से मना किया जाता है।

Screenshot 20240510 110846 Gallery scaledScreenshot 20240510 110846 Gallery scaled

घटना घटित होते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन -फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीँ चिकित्सक ने उसे मृत घोसित कर दिया, मृतक की पहचान नाथनगर के हरदासपुर के रहने वाले देवनारायण मंडल के रूप में हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp