भागलपुर : ठनका गिरने से शहर की बिजली ठप

Screenshot 20240510 070930 Chrome

दिन में दो बार तेज गर्जन के साथ हुई बारिश के दौरान 33 केवी लाइन पर ठनका गिरने के कारण दो सबस्टेशनों की बिजली ठप हो गई। इनमें से एक मायागंज सबस्टेशन में तो दिन के 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली पूरी तरह ठप रही। हालांकि जेल पावर सबस्टेशन की बिजली सवा घंटे के अंदर शुरू कर दी गई थी। दक्षिणी क्षेत्र के अलीगंज बिजली सबडिवीजन और नाथनगर सबडिवीजन में भी बारिश के दौरान बिजली की काफी खराबी रही।

सुबह हुई बारिश के दौरान सेंट्रल जेल पावर सबस्टेशन के 33 केवी लाइन पर ठनका गिर गया। इसकी वजह से मायागंज पावर सबस्टेशन भी बंद हो गया। क्योंकि दोनों सबस्टेशन एक ही 33 केवी सर्किट से जुड़ा है। लाइन पेट्रोलिंग के बाद खराबी का पता चला तो जंफर जोड़कर 12.35 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन इसके बाद भी मायागंज पावर सबस्टेशन चालू नहीं हो सका। इसकी वजह से वहां उपकरण बदलना पड़ा। इसमें लगभग 4 घंटे लग गए। इससे सुरखीकल, मायागंज, खंजरपुर आदि मोहल्लों में लोगों को परेशानी हुई। शाम 4 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो इस इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। इधर दक्षिणी क्षेत्र के भी कई मोहल्लों में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। दरअसल बारिश के बाद कई जगहों पर खराबी आ गई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.