घोघा गोल सड़क इन दिनों डेंजर जोन बना हुआ है। खाईनुमा जानलेवा गड्ढा से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। बीते एक वर्ष पूर्व एनएच 80 के निर्माण कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण के लिए गहरी खाई की खुदाई की गई थी लेकिन आज तक न पुलिया बनी न ही गड्ढे की भराई की गई। आए दिन लोग असंतुलित व दृष्टि भ्रम का शिकार होकर खाई में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खाईनुमा गड्ढा के समीप एनएच 80 मुख्य मार्ग पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।
जलजमाव का मुख्य कारण यह है कि स्टेशन रोड घोघा के दोनों तरफ बने मुख्य नाले का पानी उपटकर सड़कों पर बह रहा है। गोल सड़क चौक पर नाले का मुख्य निकास द्वार पूरी तरह से बंद है। नाले का निकास बंद होने से लगभग तीन हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित है। पानी के कारण सड़क के बीचों बीच कई गहरे गड्ढ़े भी बन गए हैं। मोटरसाइकिल चालक व छोटे तिपहिया वाहन अक्सर असंतुलित होकर पलट जाते हैं। स्थानीय पवन कुमार, सुजीत कुमार, गोपाल कुमार, दीपक कुमार, शैलेंद्र कुमार, पिंटू मंडल ने बताया की समस्या की गंभीरता को लेकर भागलपुर जिलाथिकारी, कहलगांव अनुमंडलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराई जायेगी। ताकि समस्या का समाधान हो सके।