भागलपुर : सुबह की शिफ्ट शुरू होती है सुबह आठ बजे, लेकिन तीन नर्सों का सुबह 10 बजे तक ड्यूटी पर कोई अता-पता नहीं था। निरीक्षण करने पहुंचे मायागंज अस्पताल के प्रभारी तो तीनों नर्सें ड्यूटी से गायब मिलीं। नाराज प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने तीनों नर्सों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया और साथ ही तीनों से जवाब मांगा है।
मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी शुक्रवार की सुबह 10 बजे फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में बने इमरजेंसी मेडिसिन व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि तीनों नर्सों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
ईसीजी जांच को नर्स तैनात
प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में चूंकि अब इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का संचालन हो रहा है, ऐसे में इसकी सुरक्षा के लिए कुल सात सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ईसीजी जांच के लिए डायलिसिस यूनिट में तैनात स्टाफ नर्स मंजू की तैनाती की गई है।