भागलपुर : आदमपुर में रहने वाले और तपस्वी अस्पताल के संचालक डॉ. मृत्युंजय कुमार ने अपने यहां काम करने वाले एक स्टाफ पर आभूषण और नगदी चोरी का आरोप लगाते हुए जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी आभूषण और पैसे नहीं लौटा रहा और धमकी भी दे रहा।
डॉक्टर मृतयुंजय ने पुलिस को बताया है कि देवघर रिखिया के रहने वाले राजू यादव को काम पर रख लिया। उनका कहना है कि उसने उनके घर से उनकी सास, पत्नी, बेटे और बहू के आभूषण के साथ ही नगदी चोरी की।
पकड़े जाने पर उसने गलती स्वीकार की और स्टांप पेपर पर लिखकर दिया कि तीन महीने में आभूषण लौटा देगा। लेकिन उसने आभूषण नहीं लौटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।