भागलपुर : नवगछिया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लत्तीपुर स्थित विद्या देवी पति स्व सुरेश शर्मा के बासा पर तीन व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खड़े हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जिसमें गोपालपुर थानाध्यक्ष, खरीक, बिहपुर, झंडापुर थानाध्यक्ष सहित डीआईयू टीम नवगछिया को शामिल किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधकर्मी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी रंजन यादव उर्फ रँजा पिता बिजेंद्र यादव उर्फ बीजो यादव, बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी मुन्ना कुमार पिता प्रभु ततमा और निखिल कुमार पिता स्व विजय कुमार शर्मा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजन यादव उर्फ रँजा ने अपने साथी के साथ मिलकर 8 मार्च 2024 को नवगछिया थाना अंतर्गत मकनपुर चौक के समीप इस्माइलपुर पैक्स अध्यक्ष पुत्र मिथुन कुमार यादव की गोली मारकर हत्या करने एवं हाल ही में नवगछिया नगर के चावल व्यवसायी से बीस लाख रंगदारी की मांग करने की बात स्वीकार की है। मिथुन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात अपराधकर्मी राहुल यादव एवं अजित यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या-225/24, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार अपराधी रंजन यादव उर्फ रँजा पर हत्या सहित कुल नौ संगीन मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि रंजन यादव उर्फ रँजा पर गोपालपुर थाना, नवगछिया थाना, चौसा थाना में हत्या समेत कुल नौ बड़े संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार मुन्ना का आपराधिक इतिहास रहा है। मुन्ना पर खरीक थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है। वहीं गिरफ्तार निखिल का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, झंड़ापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, डीआईयू प्रभारी नवगछिया पवन कुमार, गोपालपुर थाना पुअनि अजित कुमार, सिपाही शंकर कुमार एवं सशस्त्र बल बिहपुर शामिल थे।